गौ रक्षा वाहिनी की टीम ने कुएं में गिरी दो गायों को निकलबाकर उनकी जान बचाई
मोहित वशिष्ठ | रामपुर : सैफनी नगर में शनिवार में सरकारी नर्सरी में बने कुए में दो गाय ठंड के कारण गिर गई जिसकी सूचना भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी को हुई सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी हरिओम कुमार को सूचना दी। थाना प्रभारी भी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच गए और नगर पंचायत ईओ विवेक गौड ने नगर पंचायत के कर्मचारी अरशद अली, एवं अमित कुमार ने सभी कर्मचारी एवं नगर पंचायत सभासद एवं नगर पंचायत के अनेक लोगो के साथ कड़ी मेहनत से गायों को बाहर निकलबाया गया और गौशाला ग्राम ढकिया भिजवाया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी, सैफनी थाना प्रभारी हरिओम कुमार, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू भाई, सभासद अरविंद जोशी, सभासद पंकज शर्मा, अरशाद अली, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार आदि नगर पंचायत की टीम उपस्थिति रही।