पंजाब में दबोचा आतंकी रिंदा का गुर्गा, PAK में बैठे आकाओं के इशारे पर करता था अवैध हथियार सप्लाई
दिल्ली ग्लो न्यूज : पंजाब के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एजीटीएफ ने पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कैलाश खिचन नाम के एक खालिस्तान समर्थक आतंकी को दबोचा है. वह पाकिस्तान और अमेरिका में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर भारत में आतंक मचाने की साजिशों को अंजाम देता था. पंजाब और राजस्थान में उसके खिलाफ यूएपीए समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. पंजाब के डीजीपी ने बताया कि वह पाकिस्तान में रह रहा हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और अमेरिका में रह रहा खालिस्तान समर्थक आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के लिए काम करता था. आरोपी का एक लंबा क्रिमिनल बैकग्राउंड है. पंजाब और राजस्थान में उसके खिलाफ एक्सटोर्शन, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. फजिलका के एक थाने में आरोपी के खिलाफ यूएपीए के तहत भी केस दर्ज है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी आतंकी रिंदा के इशारे पर बब्बर खालिस्तान इंटरनेशनल (BKI) को पंजाब में हथियारों की सप्लाई कर रहा था. वे राज्य में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. हालांकि, एजीटीएफ को मिली कामयाबी के बाद कई हथियार बरामद भी किए गए हैं. आरोपी चीनी पिस्टल का इस्तेमाल कर रहा था, जो बरामद कर लिया गया है. साथ ही आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक एक्स पोस्ट में सीएम भगवंत मान को टैग करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस राज्य में संगठित अपराधों को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले गुरुवार को भी पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया था. वे राज्य में हुई कई हत्याओं में शामिल थे. इनके पास से चार पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे.