Uncategorized
लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की तरफ से सीमा भुवन माथुर को बेस्ट ड्रेस अवार्ड से सम्मानित किया
सोजत सिटी – लायंस क्लब एक्टिव की और से एक निजी होटल में आयरन मदर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजिका ऊषा गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ , संजीव जैन, डॉ, अल्का जैन, सुमित्रा, लीला, संगीता जैन ने मातृ दिवस पर लायंस क्लब इंटरनेशनल द्बारा 40 आयरन सुपर मॉम और सुपर मॉम का सम्मान किया गया। जिसमें जोधपुर की समाज सेविका सीमा भुवन माथुर को बेस्ट ड्रेस के अवार्ड से नवाजा गया। स्वीट मदर का चयन बेस्ट सुपर मॉम आयरन माॅम के लिए चयनित किया गया। ऊषा गर्ग कार्यक्रम आयोजिका माइको चैयरमेन वूमेन एंपावरमेंट लायंस क्लब इंटरनेशनल का आभार जताया।