योग का रंग डाकघर के संग
नई दिल्ली संवाददाता | योग गुरु भारत वर्ष ने पुरे विश्व में अपने योग का डंका बजाने की शुरुआत जो संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2014 से प्रारंभ किया था और जिसे पुरे विश्व ने अपनाया और अपने आप में आत्मसात किया यह भारत के लिए एक महान उपलब्धि थी जिसे पुरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अपनाया और 21 जून को एक पर्व की तरह मनाया जाने लगा ! इस वर्ष भी अपने देश और पूरी दुनिया के साथ साथ भारतीय डाक विभाग भी इसमें भाग ले रहा ह और योग के जरिये होने वाले फायदे को जनमानस तक पहुचाने का कार्य भी कर रहा है ! भारतीय डाक के पश्चमी मंडल के तिलक नगर डाक घर में भी योग दिवस पुरे जोश के साथ मनाया गया , जहाँ डाक विभाग के कई अधिकारियों के साथ कई और डाक घर के पोस्टमास्टर और डाककर्मी उपस्थित रहे ! जिन्होंने योग के बारे में सिखा भी और सिखाया भी !आज तिलक नगर डाक घर के अद्भुत योग शिविर में बहुत सारे लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही सिसमे पश्चमी डाक मंडल के उप अधीक्षक दीपक, प्रदीप भारती ( डाक पाल तिलक नगर ), रुदमल मीणा , (डाकपाल मोहन गार्डन) , आर० के० मिश्रा ,( मोहन गार्डन) , राजीव कुमार , रंजित मीणा , रूपचंद प्रसाद ( सभी नांगलोई डाक घर ) श्री हरे राम प्रसाद ( सागर पुर ) अशोक कुमार ( अशोक नगर ), धर्मेन्द्र कुमार , राजपाल शर्मा , अनिल कुमार , अलका पाल , हंसा मीना , मनीष कुमार , मनीष , संजीव , प्रदीप कुमार , शाहिल , कृष्णा कुमार , नीरज , संदीप , नरेन्द्र, दीलिप कुमार , मंजीत , सुरजीत सिंह , श्री बालम सिंह बिष्ट , करन कालरा , मानसी , ज्योति माला , प्रीती इत्यादि मौजूद थे।